अध्यापिका: पप्पू तुम बड़े हो या तुम्हारे पापा?
पप्पू:मैडम जी, मैं बड़ा हूँ।
अध्यापिका: कैसे??
पप्पू: मैडम जी मैं मम्मी का दूध पीना अब छोड़ दिया, लेकिन पापा अभी भी पीते हैं।
बेटा: पापा आप शराब मत पिया करो..
पापा: पिने दे बेटा, साथ क्या लेकर जाना है?
बेटा: आप इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे?
जितना गौर से लोग,
टकराने के बाद एक दूसरे को देखते है,
उतनी गौर से साले अगर पहले ही देख ले,
तो टक्कर ही नहीं होती.
कोई गम नहीं मगर दिल उदास है,
तुझसे कोई रिश्ता नहीं फिर भी एहसास है,
कहने को बहुत अपने है मगर तू एक खास है,
ज्यादा इमोशनल ना होना ऊपर सब बकवास है.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।