पीताजी मैं 12 पास हो गया हूँ
आगे पढ़ाई करके डाक्टर बनूँगा और करोना की दबाई बनाऊंगा
बाप- भगवान से डर बेटा जिस करोना की वजह से बिना परीक्षा दिये पास हुआ
उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है
😂😂😂😂
आपने कभी सोचा है,
की पती और चाय की पत्ती
में क्या समानता है?
दोनों के नसीब में जलना और
उबालना लिखा है
और वो भी औरतो के हाथ से.
बच्चा मेडीकल वाले से : अंकल, गोरा करने वाली कोई क्रीम है?
मेडिकल वाला : हाँ है..
शरारती बच्चा : तो साले, लगाता क्यों नहीं?
रोज तेरा मुँह देखकर डर जाता हूँ !
डॉक्टर : पप्पु अब तुम्हारी पत्नी कैसी है?
पप्पु : अब काफी सुधार है उसकी तबियत में,
आज सुबह तो थोड़ी बहुत लड़ाई भी की उसने.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।