नोट की गड्डी में एक नोट ज्यादा
निकल आने की ख़ुशी
.
.
.
दोबारा गिनती करते ही गायब हो जाती है
😂😂😂😂
हम तो ऐसे ही उदासी में बैठे-बैठे,
पानी में पत्थर मार रहे थे,
अचानक से एक मेंढक निकला और बोला,
पानी में तो आ, तेरी उदासी उतारू साले..
तेरी वाली के चक्कर में तूने,
मेरी वाली का सर फोड़ दिया.
सांता: डॉक्टर साहब, प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्चा आएगा?
डॉक्टर: ५० हजार
सांता: अगर प्लास्टिक मैं लेकर दूँ तो?
डॉक्टर: साले, पिघला कर चिपका भी लेना.
शिक्षक: तुमने आज भी होमवर्क नहीं किया..
बोलो तुम्हे क्या सजा दूँ?
पप्पू: सर वो लास्ट बेंच वाली लड़की ने भी,
होमवर्क नहीं किया.
“हम दोनों को बाथरूम में बंद कर दो”
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।