fbpx
Monday, March 27, 2023

‘पठान’ ने पहले दिन 106 करोड़ रुपए की वैश्विक कमाई की

यशराज फिल्म्स के अनुसार, घरेलू स्तर पर फिल्म की पहले दिन की कुल आय 55 करोड़ रुपए रही जो उनके मुताबिक ‘किसी हिंदी फिल्म की पहले दिन की सर्वाधिक कमाई है।’

वहीं, डब संस्करणों से दो करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय हुई है ‘पठान’ को बुधवार को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी प्रदर्शित किया गया। फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर विरोध का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन यह चार साल से अधिक अंतराल के बाद शाहरुख के लिए अच्छी वापसी मानी जा रही है।

इससे पहले उन्होंने 2018 में ‘जीरो’ में काम किया था। यशराज फिल्म्स ने कहा कि ‘पठान’ ने कई नए कीर्तिमान अपने नाम किए हैं जिनमें ‘भारत में सबसे अधिक सिनेमाघरों में सर्वकालिक हिंदी प्रदर्शित’ और ‘गैर-अवकाश वाले दिन प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करना’ शामिल है।

निर्माण कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई शाहरुख खान के साथ ही अन्य कलाकारों जान अब्राहम तथा दीपिका पादुकोण, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और यशराज फिल्म्स के करिअर में भी सबसे अधिक है। यशराज फिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा कि यह भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक दिन है और हम ‘पठान’ के लिए दुनियाभर में बरस रहे प्यार और सराहना को देखकर अभिभूत हैं।

फिल्म को बुधवार को देशभर के 5,000 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया। फिल्म की अग्रिम बुकिंग को लेकर उत्साहजनक नतीजे सामने आने के बाद यशराज फिल्म्स ने बुधवार को कहा कि उसने देशभर में देर रात 12:30 बजे एक और शो शामिल किया है। फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार फिल्म को लेकर दर्शकों की अच्छी मांग को देखते हुए इसे 300 और सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया है।

Related Articles

नवीनतम