Vodafone Idea Republic Day Offer: देश 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है और इस मौके पर वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर लेकर आई है। Vi ग्राहकों को Vi App के जरिए रिचार्ज करने पर खास फायदा दिया जा रहा है। टेलिकॉम ऑपरेटर बिना कोई अतिरिक्त चार्ज लिए अपने ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा फ्री ऑफर कर रहा है।
नए वोडाफोन आइडिया (Vi) ऑफर के तहत ग्राहकों को 299 रुपये और इससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर 5GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। लेकिन इस डेटा का फायदा Vi ऐप से रिचार्ज कराने पर ही दिया जा रहा है। इसके अलावा 199 रुपये और इससे ज्यादा के प्लान को रिचार्ज करने पर कंपनी 2GB अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि अतिरिक्त डेटा के लिए ग्राहकों से किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जा रहा है।
गौर करने वाली बात है कि अतिरिक्त डेटा को एक महीने के अंदर इस्तेमाल कर लें क्योंकि 28 दिन के बाद यह डेटा एक्सपायर हो जाएगा।बता दें कि Vi के तीन सबसे पॉप्युलर प्रीपेड प्लान 299 रुपये, 479 रुपये और 719 रुपये है। 299 रुपये वाले वोडाफोन आइडिया प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
वहीं 479 रुपये वाले वोडाफोन आइडिया प्रीपेड प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। वोडाफोन का यह प्रीपेड प्लान भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर करता है।
वोडाफोन आइडिया के 719 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्रीपेड प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर मिलेगा और इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है।