Reliance Jio 5G, Rs 61 Data Plan: Reliance Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पहला 5G रिचार्ज प्लान (5G Recharge Plan) लॉन्च किया था। जियो के पहले 5G डेटा पैक की कीमत 61 रुपये है और इसमें 6GB 5G डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले कुल 6GB डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान की वैलिडिटी यूजर के फोन में मौजूद ऐक्टिव प्लान वाली ही रहती है। बता दें कि जियो ने कहा था कि 5G नेटवर्क के लिए ऐक्टिव पोस्टपेड कनेक्शन या 239 रुपये और इससे ज्यादा का प्रीपेड बेस प्लान होना जरूरी है। लेकिन नए 5जी डेटा पैक (5G Data Pack) के साथ कम दाम पर 5G का मजा लिया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान रिलायंस जियो ने देश में तेजी से अपने 5G Network का विस्तार किया है। देश में 11 जनवरी 2022 तक जियो 100 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस (5G Service) उपलब्ध करा चुकी है। हम आपको बता रहे हैं उन सभी प्लान के बारे में जो 61 रुपये वाले जियो 5जी डेटा पैक (Jio 5G Data Pack) के साथ काम करेंगे।
Reliance Jio Prepaid Plan
61 रुपये वाले 5G डेटा पैक को जिन जियो प्लान के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, उनमें सबसे सस्ते पैक की कीमत 119 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्रीपेड प्लान में कुल 300SMS और 1.5GB डेटा हर दिन मिलता है।