राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या आज से 75 साल पहले 30 जनवरी को कर दी गयी थी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Death Anniversary) पर हर कोई उन्हें अपने तरीके से ज्यादा कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) तक ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्ववीट किया। वहीं, गीतकार मनोज मुन्तशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) ने गांधी को लेकर लिखा कि दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल.. मैं ऐसा नहीं मानता। उनक द्वारा किये ऐसे ट्ववीट पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
गीतकार मनोज मुन्तशिर ने कही यह बात
गीतकार मनोज मुन्तशिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक शो की क्लिप शेयर की। जिसमें वह गांधी की बात करते हुए उन्हें दूरदर्शी बता रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि गांधी ने आस्तीन में छिपे सांप को भी पहचान लेते थे और गोरी चमड़ी वालों को यहां से भगा भी दिया था। इस वीडियो के मनोज मुन्तशिर ने लिखा,”“दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल” मैं ऐसा नहीं मानता। आज़ादी सिर्फ़ अहिंसा से नहीं मिली है लेकिन गांधी एक विराट व्यक्तित्व के स्वामी थे और उनकी हत्या ने भारतवर्ष की अंतरात्मा को झकझोर दिया था, इसमें कोई संदेह नहीं। बापू की स्मृतियों को नमन।”
लोगों के जवाब
@DrPashyantiS नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि नेताजी को प्यार करने वाले, भगतसिंह के लिए आज भी रोने वाले हम जैसे गए गुज़रे लोग कभी गांधी को बापू नहीं मान पाए। इतने विराट व्यक्तित्व के स्वामी पर वह ओछी सी लगने वाली हरकतें शोभा नहीं देती। @dwivedisk50 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया- आपके मानने या न मानने से कोई फर्क़ नहीं पड़ता है। तथ्य तो तथ्य ही रहेंगे,अधूरे मन से श्रद्धांजलि देने का कोई मतलब नहीं है। @manicyn नाम के एक यूजर ने लिखा,”बहुत हो गया बापू, अब हमारी क्या मजबूरी है? वह देशद्रोही था।”