Thursday, September 28, 2023

‘क्या कोई एक बाप नहीं है जिसे चुन सको?’- RJ बोलीं- बापू ने बनाया हिन्दुस्तान तो भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- विचित्र लोग हैं

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आज 75वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह दिन पूरे देश के लिए बड़ी क्षति का दिन बन गया था। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोशल मीडिया पर भी हर कोई अपने-अपने तरीके से राष्ट्रपिता को याद कर रहा है। इसी बीच द कश्मीर फाइल्स निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का एक ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने एक आरजे के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल आरजे ने लिखा था कि भारत को महात्मा गांधी ने बनाया था। इस पर फिल्ममेकर ने लिखा कि कभी कहते हो कि मुगलों ने बनाया तो कभी बोलते हो कि हिंदुस्तान को बापू ने बनाया। किसी एक को चुन लीजिए।

आरजे सायमा ने किया ट्वीट

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि ‘बापू ने पूरे देश को प्रेम,सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लड़ना सिखाया। राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन। राहुल गांधी के इस ट्वीट को आरजे सायमा ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बापू,ये हिंदुस्तान तुमने बनाया था। तुम्हारा ही रहेगा। जय हिन्द।’

विवेक अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने सायमा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘कभी कहते हैं यह हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है। कभी कहते हैं बापू का है। कभी कहते हैं हिंदुस्तान को मुग़ल ने बनाया। कभी कहते हैं अंग्रेजों ने बनाया। कभी कहते हैं नेहरू ने बनाया। क्या कोई एक बाप नहीं है जिसे चुन सको। विचित्र लोग। विचित्र बातें।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कभी कोई ये तो नहीं बोलता कम से कम कि देश को सावरकर या गोडसे ने बनाया है।’ अश्विनी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘विवेक यह देश सावरकर ने तो नहीं बनाया है। कम से कम इसकी गारंटी हम दे सकते हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यह बात आपके समझ में नहीं आएगी।’

Related Articles

नवीनतम