India vs New Zealand 3rd T20, Team India Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टी20 एक फरवरी 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। रांची में खेले गए पहले टी20 में न्यूजीलैंड और लखनऊ में हुए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। ऐसे में इस मैच में दोनों की कोशिश होगी जीत पर होगी, ताकि वे सीरीज भी अपने नाम कर पाएं। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर नवंबर 2021 के बाद से टी20 सीरीज नहीं जीती है।
सीरीज के आखिरी टी20 मैच में हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। इशान किशन ने अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उन्होंने 26.08 के औसत से 652 रन बनाए हैं। हालांकि, जून 2022 के बाद से वह इस फॉर्मेट में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। पिछले 10 टी20 में इशान ने सिर्फ 13.1 के औसत से 131 रन ही बनाए हैं।
इशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैच में बनाए हैं सिर्फ 23 रन
इस सीरीज में भी इशान किशन (Ishan Kishan) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इशान ने पहले टी20 में 4 और दूसरे में 19 रन की पारी खेली थी। ऐसे में तीसरे टी20 में इशान किशन की जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने का मौका मिल सकता है। जितेश शर्मा की तारीफ अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी कर चुके हैं।
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। राहुल ने अब तक 2 मैच में 6.5 के औसत से सिर्फ 13 रन ही बनाए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें भी ड्रॉप कर सकता है और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की वापसी करा सकता है।
ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि मध्यक्रम में जितेश शर्मा बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भी पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत कर चुके हैं।
इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चापमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।