Thursday, September 28, 2023

Pathan की सफलता पर अनुराग कश्यप ने राइट विंग ट्रोल्स पर कसा तंज, कहा- सबके कपड़े उतर गए

Pathan: फिल्म ‘पठान’ का देशभर में जमकर विरोध हुआ और अब भी हो रहा है। बावजूद इसके फिल्म की सफलता हैरान कर देने वाली है। इसे लेकर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बात की। अनुराग कश्यप ने कहा कि सफलता से बड़ा कोई जवाब नहीं है और जब सफलता शाहरुख खान की पठान जैसी शानदार हो, तो संदेश जोरदार और स्पष्ट है। नफरत, दर्शकों के प्यार के सामने नहीं टिक सकती।

शाहरुख खान की Pathan 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग हुई और अब तक फिल्म वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

शाहरुख खान की ये चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी थी, जो उनके लिए अच्छी साबित हो रही है। हालांकि फिल्म के टीजर से लेकर गाने को लेकर राइट विंग और भाजपा ने इसका जमकर विरोध किया। सोशल मीडिया पर अब भी कई हिंदू संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

‘पठान’ को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा, “पठान की सफलता न ही बस जरूरी है। इसने उस डेस्पेरेशन को उजागर कर दिया है जिसके साथ ये ट्रोल्स लगे हुए थे। इतने नंबर कमाने के बाद भी लोग इसके पीछे पड़े हुए हैं और इसे असफल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह अब पूरी तरह से नग्न हो चुके हैं।”

कश्यप ने ये भी कहा कि ट्विटर पर फिल्म को लेकर गलत खबर फैलाई जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में गलत दिखाया गया है, लेकिन दर्शक जिस तेजी से टिकट खरीद रहे हैं इसी से सारे जवाब मिल जाते हैं।

फिल्म का विरोध राइट विंग की चाल
कश्यप ने कहा,”वह बहुत डेस्पेरेट हैं और इस तरह की सारी चीजें अपना रहे हैं जैसे, फिल्म को मत देखो, इसमें गलत दिखाया गया है। लेकन पता है क्या अब वह सभी नग्न हो चुके हैं। अब साफ हो गया है कि ये एजेंडा चलाने वाले आम लोग नहीं, ये राइट विंग है। लोग प्यार दिखा रहे हैं मगर ये लोग गलत अफवाह फैलाना चाहते हैं।” फिल्ममेकर ने कहा कि फिल्म को फ्लॉप करने की कोशिश सोची समझी चाल थी।

Related Articles

नवीनतम