Jharkhand Dhanbad: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में मंगलवार देर रात (31 जनवरी, 2023) को एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 महिला, तीन बच्चे और एक व्यक्ति शामिल है। वहीं कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
हादसे में 12 लोग घायल, कई की हालत गंभीर
धनबाद के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट (Ashirwad Apartment) में लगी भीषण आग में 10 महिलाओं, 3 बच्चों और एक व्यक्ति सहित 14 लोगों की मौत हो गई। घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मुख्य सचिव ने जताई आशंका- शादी समारोह में जल रहे दीपक से लगी आग
हालांकि झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने ‘पीटीआई’ को बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट के एक फ्लैट में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था और आशंका है कि इसी दौरान दीपक से लगी आग ने भयानक रूप ले लिया, जिससे बच्चों एवं महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख, कहा- मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट (Ashirwad Tower Apartment) में आग लगने से लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है। जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूँ।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है।’