बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी मां का निधन हो गया था। उनकी मां के निधन को चार दिन ही हुए हैं। इस बीच राखी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें वह बहुत बुरी तरह से रोती-बिलखती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह चीख चीखकर कहती नजर आ रही हैं कि उनकी शादी खतरे में हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
राखी सावंत का नया वीडियो आया सामने
दरअसल पैपराजी ने हाल ही में राखी सावंत को मुंबई में स्पॉट किया। वायरल वीडियो में राखी रोती बिलखती नजर आ रही हैं। वह पैपराजी से कह रही हैं कि ‘मेरी शादी खतरे में है। मुझे मेरी शादी बचानी है। शादी कोई मजाक या खेल नहीं है। किसी को क्या मिलता है मेरी जिंदगी में आकर। किसी को क्या मिल रहा है, जो मेरी शादीशुदा जिंदगी में आ रहा है। मुझ पर जुल्म मत करो। मैं बहुत डिस्टर्ब हूं।’ राखी इस वीडियो में यह भी कहती नजर आ रही हैं कि खुदा उन्हें मार क्यों नहीं देता।
एक्ट्रेस के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
राखी सावंत के इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुधीर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह बहुत ही दर्दनाक है कि जिसकी मां को गुजरे तीन दिन नहीं हुए, वह दोबारा ड्रामा मोड में आ गई।’ एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा था कि मां के निधन के बाद राखी दो- तीन महीने तक सदमे में रहेंगी, लेकिन पांच दिन बाद ही फिर ड्रामा शुरू हो गया। नेहा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘इस बार राखी कोई ड्रामा नहीं कर रही है। भगवान आपका भला करे राखी।’