Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली एमसडी मेयर का चुनाव 6 फरवरी को होगा। बता दें कि इसके लिए दिल्ली उपराज्यपाल 6 फरवरी को दिल्ली के नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक बुलाने की अनुमति दे दी है। हालांकि इसके पहले दो बार 6 जनवरी और 24 जनवरी को आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक के चलते सत्र स्थगित हो गया था और मेयर का चुनाव नहीं हो पाया।
मनीष सिसोदिया ने लगाया भाजपा पर आरोप:
वहीं दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी में भाजपा राज से दिल्ली के लोग दुखी थे। ऐसे में जनता ने आप को मौका दिया है। लेकिन अब भाजपा साजिश करके मेयर का चुनाव रोक रही है। फिलहाल उम्मीद करते हैं कि भाजपा लोकतंत्र का सम्मान करते हुए अब 6 फरवरी को चुनाव होने देगी।
दो बार टलने के बाद अब 6 फरवरी को होगा मतदान:
दो बार की चुनाव टलने के बाद अब दिल्ली एमसीडी मेयर का चुनाव 6 फरवरी को होना है। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरफ से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को 6 फरवरी की तारीख तय करने के लिए सिफारिश की गई थी। जिसपर एलजी की मुहर लग गई है और अब अगामी 6 फरवरी को मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए चुने गए पार्षद मतदान करेंगे।
केजरीवाल सरकार ने 3, 4 और 6 फरवरी का दिया था सुझाव:
बता दें कि दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर इंडिया टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एमसीडी ने मेयर के चुनाव के लिए सदन का सत्र बुलाने के लिए 10 फरवरी (शुक्रवार) को प्रस्ताव दिया था। इसके लिए केजरीवाल सरकार की तरफ से तीन तारीख 3, 4 और 6 फरवरी का सुझाव दिया गया था। आप के पदाधिकारियों ने बताया कि आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दरअसल पार्षदों की बैठक तो हुई लेकिन अभी तक महापौर का चुनाव नहीं हो सका।