Budget 2023: निर्मला सीतारमण के बजट में ग्रीन ग्रोथ पर खासा जोर दिया गया है। अमृतकाल में ले जाने के लिए सप्तऋषियों का जो तानाबाना तैयार किया गया है, उसमें हरित विकास एक अहम मुद्दा है। सप्तऋषियों की फेहरिस्त में इसका नंबर पांचवां है। ध्यान रहे कि पीएम मोदी ने अमृतकाल के लिए सात प्राथमिकताएं तय की हैं। इन्हें ही सप्तऋषि का नाम दिया गया है।
संसद में बजट पेश करने के दौरान सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी ने LIFE का विजन दिया है। यानि पर्यावरण के लिए एक लाइफ स्टाइल। इसका तात्पर्य पर्यावरण को समर्पित तानाबाना तैयार करना है। भारत तेजी से पंचामृत की तरफ अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। इसके तहत 2070 तक ग्रीन इंडस्ट्रियल और इकोनॉमिक ट्रांजिशन के सांचे में भारत को ढालना है। सरकार की योजना कार्बन के स्तर को जीरो तक लाने की है। समझते हैं क्या हैं हरित विकास के घटक।