cheapest Flip Phones: देश में मोबाइल फोन यूजर्स तेजी से स्मार्टफोन की तरफ स्विच कर रहे हैं। लेकिन अगर आप कम दाम में आने वाले अलग डिजाइन वाले फोन चाहते हैं तो फ्लिप फोन (Flip Phones) को ले सकते हैं। Lava, Nokia जैसे ब्रैंड, देश में किफायती दाम पर फ्लिप फोन ऑफर करते हैं। हम आपको बता रहे हैं 5000 रुपये से कम में आने वाले नोकिया, लावा और ईजीफोन के फ्लिप फोन के बारे में सबकुछ। ये फ्लिप फोन पावरफुल फीचर्स के साथ किफायती दाम में आते हैं। जानें इनके बारे में सबकुछ…
Lava Flip Phone: 1911 रुपये
लावा फ्लिप फोन को ऐमजॉन इंडिया पर 1,911 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन में 2.4 इंच डिस्प्ले दी गई है। लावा का यह फोन ट्रेडिशनल फ्लिप डिजाइन के साथ आता है और इसमें कीपैड डिजाइन मिलती है। लावा फ्लिप फोन से 3 दिन की बैटरी बैकअप टाइम मिलने का दावा किया गया है।