MC Stan in Bigg Boss: बिग बॉस के फिनाले को अब कुछ ही दिन बचे हैं और घर में कुछ ही कंटेस्टेंट्स बचे हैं। शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, सुंबुल तौकीर, निमृत कौर और अर्चना गौतम बचे हैं। जिनके बीच इन दिनों जमकर मुकाबला हो रहा है। वहीं शालीन भनोट, टीना और प्रियंका से टकरार के बाद से मंडली में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को लेकर शुरू से कहा जा रहा है कि वह एक्टिंग कर रहे हैं। टीना दत्ता (Tina Datta) संग उनका प्यार भी नाटक बताया जाता है। उनके कारण टीना को शो में आए जजेज से लेकर होस्ट सलमान खान की फटकार सुननी पड़ी थी। जिसके कारण वह फूट-फूटकर रोई थीं। अब एमसी स्टैन को भी शालीन के कारण रोते हुए देखा गया।ग्रैंड फिनाले नजदीक है और एमसी स्टैन (MC Stan), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) नॉमिनेटेड हैं। कलर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शालीन की बात से दुखी होकर रोने लगे। वीडियो में दिखाया कि शालीन, स्टैन से कहते हैं कि उन्हें लगता है कि शिव ठाकरे ये शो जीत सकते हैं, वो स्टैन से ज्यादा डिजर्विंग हैं।
शिव, शालीन और स्टैन गार्डन एरिया में बैठकर बात करते हैं। एमसी, शालीन की किसी बात का जिक्र करते हैं, तभी शालीन बोलते हैं कि उन्हें स्टैन से ज्यादा शो के विनर शिव लगते हैं। ये बात सुनकर स्टैन भड़क जाते हैं और कहते हैं कि वह शिव की बात में उनका नाम क्यों ला रहे हैं। वह शालीन से कहते हैं कि उन्हें समझ आता है कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। इसके बाद स्टैन, शिव से बात करते हुए कहते हैं कि उन्हें शालीन की बात हिट कर गई। आराम से जिंदगी जीने में ये लोग पंगे लेंगे।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर तमाम यूजर्स कमेंट्स कर अपनी राय दे रहे हैं। किसी का कहना है कि स्टैन नॉमिनेट हैं, इसलिए वह सिंपैथी कार्ड खेल रहे हैं। वहीं कोई कह रहा है कि शालीन दोगले हैं।
बता दें कि इस वक्त निमृत कौर सेफ हैं और प्रियंका, अर्चना और शालीन भी टिकट टू फिनाले जीत चुके हैं। सेफ और अनसेफ घरवालों के बीच आने वाले एपिसोड में प्राइज मनी के लिए खतरनाक टास्क होने वाला है।