Joginder Sharma Reirement: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में टीम इंडिया 2007 में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीती थी। फाइनल में टीम इंडिया (Team India) की जीत के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, वह इस मैच के बाद कभी इंटरनेशन क्रिकेट में नहीं खेले।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को लिखे एक पत्र में जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने अपने संन्यास की जानकारी दी। क्रिकेटर से पुलिस अधिकारी बने हरियाणा के इस खिलाड़ी ने खेलने का अवसर देने को लिए बोर्ड, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया।
2004 से 2007 के बीच भारत के लिए 4 एकदिवसीय मैच और 4 टी20 मैच खेले
जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने 2004 से 2007 के बीच 4 एकदिवसीय मैच और 4 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। दोनों प्रारूप मिलाकर उन्होंने कुल पांच विकेट लिए। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल (T20 World Cup Final) के आखिरी ओवर में में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) को गेंद सौंपा तो हर कोई हैरान रहा गया।
मिस्बाह-उल-हक स्कूप खेलने के चक्कर में आउट हुए
जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने गेंदबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं की। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की। पाकिस्तान को चार गेंदों में छह छक्के की जरूरत थी। उन्होंने मिस्बाह-उल-हक (Misbah Ul Haq) को शॉर्ट फाइन लेग पर एस श्रीसंत (S Sreesanth) के हाथों कैच करा दिया, जिससे भारत को ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मिस्बाह-उल-हक (Misbah Ul Haq) स्कूप खेलने के प्रयास में आउट हुए थे।