Thursday, September 28, 2023

Pakistan News: मस्जिद पर चढ़ गए कट्टरपंथी, किया क्षतिग्रस्त, वायरल हो रहा वीडियो

Karachi Mosque Attack: पाकिस्तान में पेशावर की मस्जिद में धमाके बाद एक और मस्जिद को निशाना बनाया गया है। कट्टरपंथियों ने कराची की अहमदी मस्जिद को निशाना बनाया है। घटना गुरुवार (2 फरवरी) की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि पुलिस के आने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। फिलहाल हमलावरों की तलाश की जा रही है।

कराची में Ahmadi Mosque पर चढ़ गए कट्टरपंथी

एक समाचार संगठन द राइज न्यूज ने ट्वीट किया, “कराची, हाशू मार्केट सदर में कट्टरपंथियों द्वारा कादियानी प्रार्थना स्थल पर हमला किया गया है।” घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान के कराची शहर में एक मस्जिद की मीनारों को सरेआम तोड़ते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तोड़फोड़ करने वाले लोग तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के सदस्य हैं और जिस मस्जिद की मीनारों को तोड़ा जा रहा है, वह एक अहमदी मस्जिद है।

हमले का Video Viral

स्थानीय लोगों ने बताया, कराची के सदर इलाके में मौजूद अहमदी मस्जिद पर अचानक से हमला बोल दिया गया। चश्मदीदों ने बताया कि गुरुवार दोपहर कुछ लोग हेलमेट पहन कर आए थे। यह सभी हमलावर सीढ़ी के सहारे मस्जिद की छत पर चढ़े और मीनार को तोड़ने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश कर रही है।

Peshawar में मस्जिद पर आत्मघाती हमला

पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले की एक महीने में यह दूसरी घटना है। इससे पहले कराची में जमशेद रोड स्थित अहमदी जमात खाते की मीनारें तोड़ी गईं थी। इससे पहले जनवरी 2023 में पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस धमाके में कई लोगों की मौत हुई थी जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। धमाका इतना जोरदार था, की उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया था। ब्लास्ट पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद हुआ पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन के मुताबिक 30 जनवरी की दोपहर करीब 1:40 बजे विस्फोट हुआ था। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी धमाके की सूचना मिलने पर इसकी निंदा की थी।

Related Articles

नवीनतम