Shanivaar Upay: शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन शनि देव की पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है.इस दिन शनि देव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करनी चाहिए. जिससे कि वह आपसे कभी नाराज न हो सकें, लेकिन अगर वह आपसे नाराज हो गए, तो उन्हें मनाना बेहद मुश्किल हो जाता है. वहीं जिन लोगों पर शनि का प्रकोप होता है, उनके जीवन में कई सारी परेशानियां आती है, जिनका सामना करना बेहद मुश्किल हो जाता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे शनिदेव को आप जल्द प्रसन्न कर सकते हैं.
शनिवार के दिन शनिदेव को इस तरह करें प्रसन्न
शनिदेव को प्रसन्न करना कोई आसान काम नहीं है, अगर जिस भी व्यक्ति के ऊपर शनि की ढैय्या चल रही है या फिर शनि की साढ़ेसाती है, तो उसे इस मंत्र का पूरे विधि के साथ जाप करना चाहिए.
1.शनिवार के शाम को स्नान करने के बाद घर को साफ करें और शनिदेव की मूर्ति स्थापित करें.
2.शनिदेव को नीले फूल बेहद पसंद हैं, उन्हें नीला फूल चढ़ाएं और साथ ही काला कपड़ा, काली उड़द और काला तिल भी चढ़ाएं.
3.शनिदेव को मीठी पूरी का भोग जरूर लगाएं.
4.काली तुलसी की माला से इस मंत्र का 108 बार जाप करें
ऊँ शं शनैश्चराय नम:
5. शनिदेव के बीज मंत्र का जाप करें
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
ॐ शं शनैश्चराय नमः।
ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्
काली तुलसी की माला का महत्व
काली तुलसी की माला की जाप करने से शनिदेव बेहद प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर देते हैं. काली तुलसी की माला से जाप करने से और धारण करने से मन में शांति बनी रहती है और अगर आपके जीवन में कोई समस्या उत्पन्न हो रही होगी, तो वह समाप्त हो जाती है. इनके मंत्र का जाप विधिवत करें.
नोट: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता और लोक मान्यता पर आधारित है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं भी हो सकता। सामान्य हित और ज्ञान को ध्यान में रखते हुए यहां इसे प्रस्तुत किया जा रहा है।