भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बड़े भाई राम किशन शुक्ला (Ram Kishan Shukla) का निधन हो गया है। हार्ट अटैक के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रवि किशन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। पिछले साल उनके एक और भाई का कैंसर के चलते निधन हो गया था। रवि किशन के परिवार में साल भर के अंदर दूसरी मौत ने परिवार पर में सभी को हिला कर रख दिया है।
रवि किशन ने ट्वीट कर दी जानकारी
सांसद रवि किशन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘दुःखद …मेरे बड़े भाई श्री राम किशन शुक्ला जी का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है। महादेव से प्रार्थना है की अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति।’
वहीं एक दूसरे ट्वीट में एक्टर ने लिखा कि ‘रामकिशन भैया सच में हमारे घर के राम थे शांत मुस्कुराता चेहरा छल कपट नहीं, उनका अचानक चले जाना ने स्तब्ध कर दिया हम सबको। आज में अकेला पढ़ गया उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए आप सब कृपया प्रार्थना करना’।
53 साल के थे रवि किशन के भाई
सांसद के भाई की मृत्यु की सूचना रवि किशन के पीआरओ पवन दुबे ने भी दी है। उन्होंने बताया कि रवि किशन के बड़े भाई 53 साल के थे। वह मुंबई में रहकर सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला की फिल्म प्रोडक्शन का काम देखते थे। 5 फरवरी को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी सीने में दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिछले 18 वर्षों से वे रवि किशन प्रोडक्शन का काम देख रहे थे। रवि किशन तीन भाई हैं। राम किशन दूसरे दूसरे नंबर के थे। उनका एक 25 वर्षीय पुत्र है, जो गवर्मेंट जॉब में है। उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है।
2022 में हुआ था एक और भाई का निधन
बता दें कि इससे पहले मार्च 2022 में रवि किशन शुक्ला के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का भी निधन हो गया था। वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज एम्स में ही चल रहा था। रमेश किशन भी भोजपुरी का जाना माना नाम थे। उनका भोजपुरी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल और फिल्मों में डंका बजता था। बता दें कि रवि किशन उत्तर प्रदेश के जौनपुर के विशुईबराई गांव के निवासी रवि किशन शुक्ला तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं।