Border-Gavaskar Trophy: नागपुर (Nagpur) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच पहले टेस्ट से तीन दिन पहले पिच को हरी दिखाई दे रही थी। बीच में थोडा सा भूरा रंग दिखा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में घास नहीं दिखेगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का स्वागत घूमती पिच से करने की तैयारी में है। टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए 4 स्पिनरों के साथ उतरने की तैयारी में है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में लगातार दो सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब अपने सरजमीं पर बादशाहत दिखाना चाहती है। इसके वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने के लिए उसे 4 में से 3 टेस्ट जीतने की जरूरत है। इसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम ने टर्निंग विकेट पर भरोसा जताया है। द इंडियन एक्सप्रेस को टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “हम घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं और टर्निंग विकेट तैयार करना चाहते हैं। स्पिनर हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं और हम उन्हें गेंदबाजी करने और विकेट हासिल करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां देना चाहते हैं।”
2015 से मेहमानों का स्वागत स्पिन से हो रहा
साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लेकर श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka) के हाल के दौरे तक, मेहमानों का स्वागत टीम इंडिया (Team India) ने स्पिनिंग ट्रैक से किया है। टीम इंडिया (Team India) ने इस आठ साल में सिर्फ दो मैच गंवाए हैं और 34 में से 27 मैच जीते हैं, बिना कोई सीरीज गंवाए। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत में 21.16 की औसत से 484 विकेट झटक लिए हैं।
कब होगा प्लेइंग 11 पर फैसला
ऑस्ट्रेलिया (Australia) को कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) याद होंगे। बाएं हाथ के कलाई के इस स्पिनर ने 2017 में धर्मशाला में शानदार गेंदबाजी की थी। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चोटिल होने पर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 8 मैचों में 14.29 की औसत से 47 विकेट चटकाया है। सूत्र ने कहा, ” टीम मैच की पूर्व संध्या पर या सुबह विकेट पर अंतिम नजर डालने के बाद प्लेइंग 11 पर अंतिम फैसला लेगी, लेकिन चार स्पिनर निश्चित रूप से हमारी योजना में हैं। हमारे पास टीम में चार बेहतरीन स्पिनर हैं।
टीम इंडिया की तैयारी
इंडियन टीम मैनेजमेंट (Indian Team Management) खुले तौर पर स्पिनिंग विकेट के लिए क्यूरेटर्स को निर्देश देने के बारे में बात नहीं की है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) जिस तरह तैयारी कर रही है, उससे अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। अगर टीम इंडिया (Team India) 4 स्पिनर्स के साथ उतरी तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) में से कोई एक खेलेगा। दोनों ने चिलचिलाती धूप में गेंदबाजी की।