fbpx
Monday, March 27, 2023

OnePlus Ace 2: 16GB तक रैम वाले नए वनप्लस स्मार्टफोन की बाजार में दस्तक, जानें क्या है खास

OnePlus Ace 2 launched: OnePlus ने अपनी Ace Series के नए मिड-रेंज फोन को लॉन्च कर दिया है। नए OnePlus Ace 2 को अभी चीन में उपलब्ध कराया गया है। नए स्मार्टफोन में 6.74 इंच 1.5K 120 हर्ट्ज़ AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन की डेनसिटी 450PPI है। कंपनी का कहना है कि नई 1.5K स्क्रीन, 2K AMOLED स्क्रीन के मुकाबले 24.4 फीसदी तक बिजली बचा सकती है।

OnePlus Ace 2 specifications

वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन में 6.74 इंच (2772×1240 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन Asahi Glass AGC प्रोटेक्शन ऑफर करती है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 4nm मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 730 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी रैम व 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

OnePlus Ace 2 में ऐंड्रॉयड 13 के साथ ColorOS 13 दिया गया है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।

वनप्लस के लेटेस्ट फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.4×74.3×8.7 मिलीमीटर और वज़न करीब 204 ग्राम है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स मिलते हैं। वनप्लस का यह फोन 5जी, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

OnePlus Ace 2 Price

वनप्लस Ace 2 स्मार्टफोन को वास्ट ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2799 युआन (करीब 34,120 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3099 युआन (करीब 37,760 रुपये) और टॉप-ऐंड 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,499 युआन (करीब 42,655 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट 7 फरवरी से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 13 फरवरी से चीन में शुरू होगी।

बता दें कि वनप्लस ऐस 2 को कुछ ही घंटों में होने वाले Cloud 11 इवेंट में OnePlus 11R के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इवेंट में भारत में स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

नवीनतम