fbpx
Monday, March 27, 2023

IND vs AUS: शुभमन गिल और केएल राहुल के खेलने पर रवि शास्त्री ने मिलाया कपिल देव के सुर में सुर, पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया को दिखाया आईना

India vs Australia, 1st Test Match In Nagpur: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने को लेकर महान क्रिकेटर कपिल देव के सुर में सुर मिलाया है। यही नहीं, उन्होंने भारत में अनुकूल पिचें बनाने की चर्चाओं पर भी ऑस्ट्रेलिया को आईना दिखाया है। रवि शास्त्री ने कहा कि घरेलू मैदान का फायदा लेने में कोई बुराई नहीं है।

रवि शास्त्री का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल को अंतिम एकादश में उपकप्तान केएल राहुल पर तरजीह दी जानी चाहिए। रवि शास्त्री ने कहा कि उपकप्तानी का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि टीम में जगह सुरक्षित है। वह भी तब जब शुभमन गिल जैसा बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला ने कहा कि पांचवें नंबर पर कोई सूर्यकुमार यादव के आसपास भी नहीं है। सूर्यकुमार यादव को इसी क्रम पर उतारना चाहिए। रवि शास्त्री ने कहा, ‘शुभमन या राहुल के चयन का फैसला टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है। फॉर्म काफी मायने रखता है, जब कोई इतना शानदार प्रदर्शन कर रहा हो।’ बता दें कि विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा था कि यदि केएल राहुल फिट नहीं होते हैं तो बाहर बैठें और रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करें।

कड़े फैसले लेने होंगे

रवि शास्त्री ने कहा, ‘मैने नेट्स पर शुभमन गिल और केएल राहुल को करीब से देखा है। अगर कड़ा फैसला लेना भी पड़े तो। मैं फुटवर्क देखता हूं, टाइमिंग देखता हूं। अगर गिल को राहुल पर तरजीह देनी पड़े तो दी जानी चाहिए। आपको देखना होगा। मैं यह नहीं कहता कि उपकप्तान होने के कारण राहुल का चयन तय है।’

घरेलू मैदान का फायदा लेने में कोई बुराई नहीं: रवि शास्त्री

भारत में अनुकूल पिचें बनाने को लेकर ऑस्ट्रेलिया में चर्चा गर्म है, लेकिन शास्त्री ने कहा कि घरेलू मैदान का फायदा लेने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई मुझसे पूछे कि कैसी पिच चाहिए। क्या अपेक्षा है। मैं यही कहूंगा कि टॉस हारने पर भी गेंद पहले ही सत्र से टर्न लेने लगे। मैं एक कोच होने के नाते बस यही सोचूंगा कि ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से कैसे हराना है।’

कुलदीप यादव पर होगी बड़ी जिम्मेदारी: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को अपने काम को बखूबी अंजाम देना होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं करिश्मा देखना चाहता हूं। कुलदीप यादव को करना होगा। अगर आप टॉस हार जाते हैं और विकेट टर्न नहीं ले रही है तो कुलदीप जैसा गेंदबाज कारगर साबित होगा।’

रवि शास्त्री ने कहा, ‘जब अंगुली के स्पिनर को मदद नहीं मिल रही है तो लेग स्पिनर को कमाल दिखाना चाहिए। भारत को 4-0 से जीतने के बारे में सोचना चाहिए। हम अपने देश में खेल रहे हैं। मैने टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दो बार दौरा किया है और मुझे पता है कि वहां क्या होता है।’

Related Articles

नवीनतम