Coal Smuggling Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (8 फरवरी, 2023) को कोयला तस्करी मामले में कोलकाता में एक कारोबारी के घर से भारी मात्रा में नकदी जब्त की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी ने घोटाले के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने बुधवार को कोलकाता के व्यवसायी के आवास पर छापा मारा और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान मंजीत सिंह जिट्टा के रूप में हुई है, जो कोलकाता का नामी कारोबारी है। उसके पश्चिम बंगाल के कई लोकप्रिय ढाबों से संबंध हैं।
सूत्रों ने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने कोलकाता के बॉलीगंज में 5ए अर्ल स्ट्रीट स्थित गजराज समूह के कार्यालय पर छापा मारा। इस समूह के निदेशक विक्रम शिकारिया को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है।’ ईडी के सूत्रों ने दावा किया है कि जिट्टा के कार्यालय से एक करोड़ से अधिक बेहिसाब नकदी बरामद की गई है। यह भी कहा जा रहा है कि व्यवसायी कोलकाता में कुछ अत्यधिक प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों के करीब है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी कारोबारी अब तक फरार था।
बता दें, हाल ही में कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी बिनय मिश्रा के करीबी सहयोगी रत्नेश बर्मा ने पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया था। बर्मा को कोयला तस्करी घोटाले की आय के खातों के प्रबंधन में शामिल होने की सूचना मिली थी। पूछताछ के दौरान उसने जांच अधिकारियों को अहम सुराग दिए।