fbpx
Monday, March 27, 2023

Hop Oxo electric Bike Launch: सिंगल चार्ज में 150 km के 90 kmph की टॉप स्पीड, जानें कीमत, फीचर्स, बैटरी और स्पेसिफिकेशन

Hop Electric Mobility ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हॉप ऑक्सो (Hop Oxo)से पर्दा उठा दिया है। जयपुर स्थित ईवी स्टार्टअप ने इस बाइक को हैदराबाद ई मोटर शो (Hyderabad E-Motor Show) में पेश किया है।

Hop Oxo e Bike कीमत क्या है

हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने भारत के घरेलू बाजार में 1.56 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है।

Hop Oxo e Bike बैटरी और मोटर

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.75 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके जो 72V आर्किटेक्चर पर काम करता है। इस बैटरी पैक के साथ 6.2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है। इस मोटर सेटअप को लेकर कंपनी का दावा है कि यह व्हील पर 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Hop Oxo eBike में दी गई बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि हॉप ऑक्सो को अपने पोर्टेबल चार्जर का उपयोग करके किसी भी 16 एम्पीयर पावर सॉकेट पर चार्ज किया जा सकता है जिसमें यह बैटरी पैक 4 घंटे से कम समय में 0-80 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

Hop Oxo eBike रेंज, टॉप स्पीड और राइडिंग मोड

हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये Hop Oxo e Bike 150 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है। इस रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इस बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला मोड ईको, दूसरा मोड पावर और तीसरा मोड स्पोर्ट है।

Hop Oxo e Bike फीचर्स क्या हैं

हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक में 4जी कनेक्टिविटी वाला 5.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, स्पीड कंट्रोल, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट सिस्टम और राइड स्टेटस, कॉल एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीए, पार्क असिस्ट, हेलमेट रिमाइंडर, क्रैश अलर्ट, टो अलर्ट, एसओएस अलर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Hop Oxo eBike कलर ऑप्शन

हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इस बाइक को पांच कलर स्कीम के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला कर ट्वाइलाइट ग्रे, दूसरा कलर कैंडी रेड, तीसरा कलर मैग्नेटिक ब्लू, चौथा कलर इलेक्ट्रिक येलो और पांचवा कलर ट्रू ब्लैक हैं।

Hop Oxo ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम

हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगाया गया है और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ इलेक्ट्रॉनिकली असिस्टेड कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।

Related Articles

नवीनतम