fbpx
Friday, March 31, 2023

Sania Mirza: खिताब के साथ खत्म होगा ग्रैंडस्लैम करियर? सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में

Australian Open 2023: अपने करियर का अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेल रही सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बुधवार को यहां हमवतन भारतीय रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2023) टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल (Mixed Doubles) फाइनल में जगह बनाई, जहां उनकी नजरें सातवें मेजर खिताब पर टिकी हैं।

गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और 52 मिनट चले सेमीफाइनल में डेसिरे क्रॉसिक और नील स्कुपस्की की तीसरी वरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 7-6(5) 6-7(5) 10-6 से हराया। सानिया ने अपने करियर में तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, जबकि बोपन्ना ने एक मिश्रित युगल मेजर खिताब जीता है। सानिया ने घोषणा की है कि फरवरी में दुबई में होने वाला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

वॉकओवर मिलने से सेमीफाइनल में पहुंची जोड़ी

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की जोड़ी मंगलवार को आस्ट्रेलियाई ओपन (Australia Open) मिश्रित युगल सेमीफाइनल में येलेना ओस्टापेंको और डेविड वेगा हर्नांडिज पर वॉकओवर मिलने के कारण फाइनल में पहुंच गई थी। बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी पुरूष युगल में पहले दौर से बाहर हो गई थी । वहीं सानिया और कजाखस्तान की अन्ना दानिलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में हार गई।

पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलेगी जोड़ी

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की जोड़ी पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलेगी। यह जोड़ी रियो ओलंपिक्स 2016 (Rio Olympics 2016) का सेमीफाइनल खेली थी। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन हैं, जिन्होंने 2009 में महेश भूपति के साथ मिश्रित युगल खिताब जीती थी और 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ महिला युगल स्पर्धा जीती थी। दूसरी ओर बोपन्ना, मेलबर्न में कभी नहीं जीते। वह टिमिया बाबोस के साथ 2018 में मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचे थे।

Related Articles

नवीनतम