fbpx
Monday, March 27, 2023

भाजपा को अगले 25 साल तक सत्ता में बनाये रखें- IAS ने की ऐसी अपील, कांग्रेस ने पूछा- ये कलेक्टर हैं या बीजेपी एजेंट?

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कलेक्टर संजय मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कलेक्टर बीजेपी को अगले 25 साल तक सत्ता में बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। उनके वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है, वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

पन्ना कलेक्टर ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ

मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कलेक्टर संजय मिश्रा कुछ लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, “सीएम कहते हैं कि आपके आशीर्वाद से वह चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं, पीएम नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि आजादी का अमृत काल चल रहा है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि अगले 25 साल तक किसी सरकार के साथ बने रहना है। किसी के बहकावे में नहीं आना है।

कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अधिकारी टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर सवाल किया गया, “ये कलेक्टर है या बीजेपी एजेंट? पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा चरण चुंबन में इतनी मस्त है कि बीजेपी के 25 साल तक सत्ता में रहने का भाषण दे रहे हैं। मुख्य सचिव पन्ना कलेक्टर के इस कदर चरण पर कुछ बोलेंगे या फिर से सेवा वृद्धि के रूप में अपने कैरियर पर ये दाग सहेंगे?”

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया सवाल

कलेक्टर संजय मिश्रा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि इनके ऊपर तत्काल एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि ऐसी अनुशासन हीन व्यक्ति को कलेक्टर बनाना संविधान के खिलाफ है। अगर उन्हें बीजेपी से लगाव है तो वह अपना पद छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

नवीनतम