ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहन फराह खान अली अपने पति डीजे अकील से अलग हो गई है। फराह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान की बहन हैं। साल 2021 में सुजैन खान की बहन फराह ने अपनी पति से अलग होने का ऐलान किया था। फराह खान ज्वैलरी डिजाइनर है।
फराह खान अली और अकील दो बच्चों, अजान और फिजा के माता पिता हैं। फराह के तलाक लेने के फैसले पर उनके दोस्तों और फैमिली ने सपोर्ट किया है। दोनों पिछले साल ही आपसी सहमति से अलग हुए हैं। फरहा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पूर्व पति के साथ सेल्फी शेयर की है। फराह ने इस सेल्फी के साथ एक लंबा नोट भी लिखा है।
फराह ने शेयर किया नोट
फराह खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम दोनों का कानूनी रूप से तलाक हो गया है और हम दोनों इस बात से बेहद खुश हैं। हम एक-दूसरे को आने वाली जर्नी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। हम दोनों अपने बच्चों अजान और फिजा के पैरेंट्स बने रहेंगे और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। मैं इस सफर के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगी जो हमने साथ में बिताया है। फराह के पति अकील अली ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
सुजैन खान ने किया कमेंट
फराह खान के इस पोस्ट पर उनकी बहन सुजैन खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘मैं तुम दोनों से बहुत प्यार करती हूं। आप दोनों को अपने नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामानाएं। आप दोनों बेहतरीन इंसान है।’ फराह खान के पोस्ट पर सुजैन के अलावा ट्विंकल खन्ना, नंदिता महतानी, भावना पांडे और दीया मिर्जा ने रिएक्ट किया है।
साल 1991 में की थी शादी
बता दें कि फराह और डीजे अकील ने साल 1991 में शादी की थी। शादी के 24 साल बाद दोनों ने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला किया है। फराह संजय खान की बेटी हैं। फराह ने बीते साल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उनके रिश्ते में 9 साल से काफी कुछ बदल गया है।