Smartphones Launched this week in india: भारत में हाल इस हफ्ते (6 फरवरी से 12 फरवरी तक) OnePlus, Poco, Realme जैसे ब्रैंड के कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इन स्मार्टफोन में एंट्री-लेवल मॉडल से लेकर हाई-ऐंड OnePlus 11 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अलावा इसी हफ्ते Realme ने दुनिया का पहला कोका-कोला ब्रैंडेड फोन से भी पर्दा उठाया। हम आपको बता रहे हैं इस हफ्ते भारत में लॉन्च हुए पांच नए स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…
Five new smartphones announced this week in India
OnePlus 11
वनप्लस 11 इस साल लॉन्च हुआ सबसे चर्चित स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत के साथ भारत में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोससेर वाला यह सबसे किफायती स्मार्टफोन बन गया है। डिवाइस में थर्ड-जेनरेशन Hasselblad कैमरा सिस्टम मिलता है। फोन में 50MP प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 2K कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
वनप्लस 11 में पिछले वनप्लस 10 प्रो की तरह वायरलेस चार्जिंग नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वनप्लस 11 को चार साल तक ऐंड्रॉयड व पांच साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। अभी फोन को ऐंड्रॉयड 13 ओएस बेस्ड OxygenOS 13 के साथ लॉन्च किया गया है।
OnePlus 11R
वनप्लस 11R भारत में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन है। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। डिवाइस में फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में Hasselblad ब्रैंडिंग नहीं मिलती है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
OnePlus 11 की तरह ही इस फोन में भी 4 बड़े ऐंड्रॉयड OS मिलने का वादा किया गया है। यानी हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 17 तक अपडेट मिलेगा। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।
Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition
रियलमी और कोका-कोला की लेटेस्ट पार्टनरशिप में पहला फोन Realme 10 PRo 5G Coca-Cola Edition लॉन्च किया गया है। इस लिमिटेड एडिशन डिवाइस में बैक पैनल पर कोका-कोला की ब्रैंडिंग मिलेगी। इसके साथ कोक की बोतल कैप-स्टाइल वाला सिम कार्ड रिमूवल टूल दिया गया है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 OS बेस्ड Realme UI 4 स्किन और कस्टमाइज्ड वॉलपेपर व आइकन के साथ आता है।
डिवाइस की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है और रेगुलर रियलमी 10 प्रो 5G की तुलना में यह ज्यादा महंगा है। अगर आप यूनीक दिखने वाला स्टाइलिश फोन चाहते हैं तो रियलमी 10 प्रो 5G Coca-cola Edition एक बढ़िया विकल्प है।
Poco X5 Pro
पोको एक्स5 प्रो एक पावरफुल स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 778 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इस डिवाइस में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में फुलएचडी+ OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। Poco X5 Pro में सारे स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 12 Pro Speed Edition वाले ही हैं। रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन को अभी तक सिर्फ चीनी मार्केट में ही उपलब्ध कराया गया है।
Infinix Zero 5G 2023
इनफिनिक्स ज़ीरो 5G भारत में इस हफ्ते लॉन्च हुआ एक और स्मार्टफोन है। डाइमेंसिटी 920 चिपसेट के साथ आने वाला यह किफायती 5G स्मार्टफोन है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 Turbo लॉन्च किया। इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी 2023 टर्बो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर है। दोनों ही डिवाइस में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। नए इनफिनिक्स फोन को ऐंड्रॉयड 12 OS बेस्ड कस्टम XOS 12 स्किन के साथ उपलब्ध कराया गया है।