Bigg Boss 16 Grand Fianale: टीवी के दुनिया का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। आज शो का ग्रैंड फिनाले है, जिसमें सलमान खान विनर का एलान करेंगे। करीब 19 हफ्ते पहले बिग बॉस 16 की शुरुआत 17 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी। अब बीबी हाउस में केवल टॉप-5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। ये कंटेस्टेंट्स हैं प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम। लेकिन इनमें से कौन विनर बनेगा। यह सब कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा।