CNG Cars को भारतीय मध्यवर्ग द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जिसकी वजह होती है कम कीमत में ज्यादा माइलेज का मिलना। ग्राहकों की इस पसंद को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी किट वाली कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
सीएनजी कारों की बाजार में मौजूद लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं मारुति सेलेरियो सीएनजी (Maruti Celerio CNG) वेरिएंट के बारे में जो कम कीमत में फीचर्स, डिजाइन और दमदार माइलेज के साथ आती है।
अगर आप भी सीएनजी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए सीएनजी किट वाली मारुति सेलेरियो की कीमत, इंजन, माइलेज के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Celerio CNG एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत
मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआत कीमत 6,72,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने के बाद सेलेरियो सीएनजी की कीमत 7,50,490 रुपये हो जाती है।
Maruti Celerio CNG इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति सुजुकी सेलेरियो में कंपनी ने 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। यह इंजन 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी किट पर इस इंजन की पावर और पीक टॉर्क कम होकर 56.7 पीएस की पावर और 82 एनएम का पीक टॉर्क हो जाती है।
Maruti Celerio CNG माइलेज कितनी है
मारुति सुजुकी माइलेज को लेकर दावा करती है कि ये सेलेरियो पेट्रोल के मैनुअल वेरिएंट पर 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 26.68 किलोमीटर की माइलेज देती है। सीएनजी किट पर ये माइलेज बढ़कर 35.6 किलोमीटर प्रति किलो की हो जाती है। यहां बताई गई माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Celerio CNG फीचर्स क्या हैं
फीचर्स की बात करें तो मारुति सेलेरियो सीएनजी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।