Monday, September 25, 2023

Bomb At Google Office: गूगल के पुणे ऑफिस में रखा है बम…, धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया

Pune Google Office Bomb Threat News: मशहूर अंतरराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल के भारत के पुणे स्थित ऑफिस में बम रखे होने की धमकी वाला फोन आने से सोमवार को दहशत फैल गई। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स ( BKC, Mumbai) स्थित गूगल ऑफिस में धमकी भरा फोन करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद उन्होंने गूगल के पुणे ऑफिस में बम रखने की धमकी का फोन कॉल करने वाले शख्स की पहचान के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हैदराबाद से किया गया था थ्रेट कॉल

मुंबई बीकेसी कार्यालय स्थित गूगल के ऑफिस (Google Office) में फोन कर उसके पुणे दफ्तर में बम रखने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान हैदराबाद के पानायम शिवानंद के रूप में हुई है। मुंबई पुलिस की हिरासत में आरोपी से हो रही पूछताछ में सामने आया है कि फोन करते वक्त वह नशे में था। पुलिस ने कहा है कि गूगल ऑफिस की शिकायत के बाद शिवानंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए जानकारी और सबूत जुटा रही है।

पुणे गूगल ऑफिस में देर रात पहुंची जांच टीम

पुलिस उपायुक्त (जोन V) विक्रांत देशमुख ने कहा, “पुणे के मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल पर स्थित कार्यालय परिसर में रविवार देर रात एक बम रखे होने की धमकी से भरा फोन आया था।” मुंबई पुलिस ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए अलर्ट जारी कर दिया।

Related Articles

नवीनतम