fbpx
Friday, March 31, 2023

दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने 71 की उम्र में इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, शेयर किया पहला पोस्ट

70 और 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान को भला कौन नहीं जानता। उस दौर में हर किसी के नाम पर जीनत का नाम होता था। 1970 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल पेजेंट का ख़िताब अपने नाम करने वाली ज़ीनत अमान ने लंबे समय तक लोगों के दिलों पर राज किया है। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं।

एक काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन किसी ना किसी वजह से उनकी चर्चा होती रहती हैं। जीनत इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने अन्य कलाकारों की तरह सोशल मीडिया पर एंट्री कर ली है। जीनत ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है और साथ ही अपने दिल की बात भी पोस्ट के माध्यम से फैंस के साथ साझा की। उनके इस प्लेटफॉर्म पर आने से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

जीनत ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू

जीनत अमान ने 71 सा की उम्र में सोशल मीडिया पर डेब्यू कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा कि उन जगहों पर हंसना जहां जीवन मुझे ले जाता है। क्यों हैलो, इंस्टाग्राम।’ वहीं दूसरी तस्वीर एक्ट्रेस की कलोजअप है। जिसके साथ उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने काफी बातें लिखी हैं।

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में क्या लिखा

एक्ट्रेस ने लिखा कि ’70 के दशक में फिल्म और फैशन इंडस्ट्री पूरी तरह से पुरुष प्रधान था और मैं अक्सर सेट पर अकेली महिला होती थी। मेरे करियर के दौरान मुझे कई प्रतिभाशाली पुरुषों के साथ देखा गया। एक महिला की निगाह हालांकि अलग होती है। इन फोटो को यंग फोटोग्राफर तान्या ने मेरे घर पर खींची हैं। कोई लाइट नहीं, कोई मेकअप आर्टिस्ट नहीं, कोई हेयरड्रेसर नहीं, कोई स्टाइलिस्ट नहीं और नाही कोई असिस्टेंट। बस एक बढ़िया दोपहर। मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि कैमरे के लेंस के दोनों तरफ महिलाओं की तादाद बढ़ी है। मैं इंस्टाग्राम पर ऐसे ही और टैलेंटेड लोगों को देखने के लिए एक्साइटेड हूं।’

बता दें कि जीनत अमान कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो सत्यम शिवम सुंदरम, डॉन और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ भी हुई हैं।

Related Articles

नवीनतम