fbpx
Monday, March 27, 2023

OnePlus 11 vs Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: वनप्लस, सैमसंग और ऐप्पल में कौन है बेस्ट? जानें किसे खरीदें

OnePlus 11 vs Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए फरवरी का महीना काफी बढ़िया बीता है। Samsung और OnePlus ने इस साल अपने पावरफुल फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर दिए हैं। Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन में कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं और पिछले साल की तुलना में इसकी डिजाइन भी नई है। OnePlus 11 की बात करें तो इस बार कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल को बदला है और फोन में वो सारे बदलाव करने की कोशिश की है जिससे 2023 की टेक्नोलॉजी के साथ चला जा सके। इसके साथ ही Apple iPhone 14 Pro Max भी है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कि इन तीनों फोन में कौन सा फोन है आपके लिए बेस्ट? जानें डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के आधार पर किसे खरीदना है बेहतर…

OnePlus 11 vs Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: Design, display

वनप्लस 11 स्मार्टफोन पिछले OnePlus 10 Pro का अपग्रेड है और इसमें पिछले फ्लैगशिप फोन की झलक देखी जा सकती है। हालांकि, स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल को इस साल एक सर्कुलर मॉड्यूल से रिप्लेस किया गया है। फोन का वज़न कम है और यह सिर्फ 205 ग्राम भारी है। वनप्लस 11 काफी स्लिम है और इसे हाथ में पकड़ना काफी सुविधाजनक रहता है। नए वनप्लस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 525ppi है और स्क्रीन रेजॉलूशन 1440×3216 पिक्सल है।

सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की बात करें तो यह फोन बैक और फ्रंट पर काफी क्लीन डिजाइन ऑफर करता है। तीनों स्मार्टफोन में यह एकमात्र हैंडसेट है जो स्क्वायर डिजाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन की ग्रिप काफी बढ़िया रहती है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच डिस्प्ले दी गई है और अगर आपके हाथ छोटे हैं तो आपको यह फोन एक हाथ से इस्तेमाल करने में दिक्कत होगी। डिस्प्ले Dynamic AMOLED 2X टेक्नोलॉजी, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट करती है।

बात करें iPhone 14 Pro Max की तो इसमें सेल्फी कैमरा और Face ID हार्डवेयर के लिए कैमरा आइलैंड आगे की तरफ मिलती है। 7.9mm की मोटाई के साथ यह तीनों फोन में सबसे स्लिम है। लेकिन 240 ग्राम वजन के साथ यह सबसे भारी भी है। इसके अलावा फ्लैट एज के चलते फोन को ग्रिप करने में भी परेशानी हो सकती है। इस प्रीमियम आईफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

OnePlus 11 vs Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: Performance

वनप्लस 11 और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो TSMC के 4nm प्रोसेस पर फैब्रिकेटेड है। वहीं आईफोन 14 में ए16 बायनिक चिपसेट मिलता है। स्नैपड्रैगन चिपसेट ने AnTuTu पर 1,227,000 जबकि ए16 बायोनिक ने 960,000 स्कोर किया।

वहीं वनप्लस 11 में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 दिया गया है और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.1 दिया गया है। इन तीनों स्मार्टफोन की तुलना करना मुश्किल है क्योंकि इनमें मोस्ट पावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus 11 vs Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: Cameras

वनप्लस 11 में Sony IMX890 सेंसर है जिसके साथ 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। वनप्लस ने फोन में नैचुरल लुकिंग कलर्स के साथ ज्यादा बेहतर नैचुरल आउटपुट के लिए Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है।

सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में सैमसंग ने नया ISOCELL HP2 200MP इमेज सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 10 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो, 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर भी मिलते हैं।

iPhone 14 Pro Max में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मिलते हैं।

OnePlus 11 vs Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: कौन सा फोन खरीदें?

गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा और आईफोन 14 प्रो मैक्स निश्चित तौर पर प्रीमियम दाम में आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस हैं। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की कीमत 1,24,999 रुपये और iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,39,900 रुपये है। वहीं वनप्लस 11 स्मार्टफोन की कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है। सैमसंग और ऐप्पल की तुलना में आधे दाम पर आने वाला वनप्लस 11 एक बढ़िया और पावरफुल फोन है जो कम बजट में लिया जा सकता है। इसके साथ ही वनप्लस 11 सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन भी है जो 100W चार्जिंग क्षमता ऑफर करता है। अगर आप एक पावर यूजर हैं तो यह फीचर आपके काफी काम का है।

वहीं सैमसंग और ऐप्पल के स्मार्टफोन में शानदार क्वॉलिटी वाला कैमरा मिलता है। अगर आप स्मार्टफोन में सबसे बेहतर फोटोग्राफी चाहते हैं तो इन दोनों में से कोई एक फोन खरीद सकते हैं। सैमसंग व ऐप्पल के इन फोन में से आप अपनी पसंद के OS के आधार पर चुनाव कर सकते हैं। अगर आप ऐंड्रॉयड यूजर हैं तो सैमसंग की OneUI 5.1 एक्सपीरियंस मिलेगा। जबकि ऐप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स में iOS के साथ बेहतर अनुभव मिलेगा।

Related Articles

नवीनतम