Hyundai Motor India ने अपनी प्रीमियम ऑल न्यू हुंडई वरना 2023 (All new Hyundai VERNA 2023) को लॉन्च करने से पहले बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है। हुंडई मोटर्स नई हुंडई वरना को डिजाइन, फीचर्स और इंजन में बड़े बदलावों के साथ मार्केट में उतार रही है। इसके अलावा कंपनी इसे 4 ट्रिम विकल्पों के साथ लॉन्च करेगी।
New Hyundai VERNA 2023 बुकिंग प्रोसेस
नई हुंडई वरना 2023 को बुक करने के लिए ग्राहक हुंडई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने वरना 2023 की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
New Hyundai VERNA 2023 चार वेरिएंट में होगी लॉन्च
हुंडई मोटर्स इस प्रीमियम सेडान को चार ट्रिम विकल्पों के साथ मार्केट उतारेगी जिसमें पहला विकल्प EX, दूसरा S, तीसरा SX और चौथा SX(O) है।
Hyundai VERNA 2023 इंजन और ट्रांसमिशन
2023 हुंडई वरना के पावरट्रेन विकल्पों में पहला इंजन 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। दूसरा इंजन 1.5 एमपीआई पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 6 स्पीड एमटी और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) का विकल्प मिलेगा। इन दोनों इंजन आरईडी कंप्लाइंट ईको फ्रेंडली इंजन है जो ई20 फ्यूल को सपोर्ट करते हैं।
2023 Hyundai VERNA कलर ऑप्शन क्या हैं ?
2023 हुंडई वरना को कंपनी 7 मोनोटोन और 2 डुअल टोन एक्सटीरियर कलर विकल्पों के साथ पेश करेगी। इसमें 3 नए मोनोटोन रंग शामिल हैं जिसमें पहला एबिस ब्लैक (नया), दूसरा एटलस व्हाइट (नया) और तीसरा टेल्यूरियन ब्राउन (नया और एक्सक्लूसिव) कलर है।
2023 Hyundai Verna डिजाइन और फीचर्स क्या हो सकते हैं
हुंडई मोटर्स द्वारा जारी किए गए इस सेडान के टीजर को देखने के बाद जो जानकारी मिलती है उसके मुताबिक, इसमें ड्यूल टोन वाले डायमंड कट अलॉय व्हील, नए डिजाइन का फ्रंट और रियर बंपर, पहले से ज्यादा आकर्षक फ्रंट क्रोम ग्रिल, एलईडी हेडलाइट के साथ फॉग लैंप और डीआरएल को लगाया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स, वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।