पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पेशावर जाल्मी ने 14 फरवरी 2023 की रात कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेले गए रोमांचक मुकाबले में कराची किंग्स (Karachi Kings) को 2 रन से हराया।
पेशावर जाल्मी की ओर से इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) भले ही शतक लगाने चूक गए हों, लेकिन उनकी तूफानी पारी की मदद से टीम मैच जीतने में सफल रही। टॉम कोहलर-कैडमोर 50 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हुए। टॉम कोहलर-कैडमोर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉम कोहलर-कैडमोर ने इसमें से 64 रन 13 गेंद (7 चौके और 6 छक्के) में बटोरे। टॉम कोहलर-कैडमोर की पारी के कारण भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के अर्धशतक और कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम के नाबाद 80 रन पर पानी फिर गया।
कराची किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन ही बना पाई।
शोएब मलिक ने जड़े 4 चौके और 2 छक्के
कराची किंग्स की ओर से विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 15 गेंद में 23 रन की पारी खेली। शोएब मलिक ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 गेंद में 52 रन बनाए। इमाद वसीम 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद रहे।