इस सप्ताह की शुरुआत में नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोमैंटिक्स’ रिलीज हुई। तब से करण जौहर जैसी मशहूर हस्तियां बॉलीवुड के सबसे सम्मानित प्रोडक्शन हाउस में से एक YRF को लेकर बातें कर रहे हैं। चार एपिसोड की इस सीरीज में मॉडर्न बॉलीवुड बनाने में वाईआरएफ स्टूडियो, आदित्य चोपड़ा और यशराज चोपड़ा के प्रयासों के बारे में दिखाया गया है।
आदित्य चोपड़ा ने इसमें अपनी फिल्मों और उनके कई सीन के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि उनकी आइकॉनिक फिल्में जिनमें धूम भी शामिल है, उन्हें बनाने में कितनी मेहनत लगी। बता दें कि ‘धूम’ साल 2004 की हिट फिल्म थी। इसके बारे में बात करते हुए चोपड़ा ने बताया कि हिंदी फिल्म में तीन चीजें सबसे जरूरी होती थीं और वो थीं- ड्रामा, इमोशन और रोमांस। मैंने कहा था कि मैं इस फिल्म से ये तीनों ही हटा दूंगा और फिर देखते हैं क्या होगा। मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जिसमें मैं मनमोहन देसाई और माइकल बे को मिला सकूं।
चोपड़ा ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस ने बाइक्स पर ज्यादा पैसा खर्च किया। उन्होंने बताया कि जितना पैसा फिल्म के मेल एक्टर्स अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और जॉन अब्राहम पर खर्च नहीं हुआ, उससे अधिक बाइक पर हुआ।
फिल्म में उदय चोपड़ा को कॉमिक रोल में दिखाया गया था। हालांकि उदय का करियर बॉलीवुड में ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। इस बारे में भी आदित्य चोपड़ा ने इस सीरीज में बात की।
उन्होंने कहा,”मेरा भाई एक एक्टर है और वह बहुत सफल एक्टर नहीं है। वो एक बहुत बड़े फिल्ममेकर का बेटा है एक बहुत बड़े फिल्ममेकर का भाई है। सोचिए YRF जैसी कंपनी जिसने न्यूकमर्स को लॉन्च किया हो, हम उसे स्टार नहीं बना पाए।” आदित्य चोपड़ा ने कई फिल्में डायरेक्ट भी की हैं। जिनमें ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘बेफिकरे’ का नाम शामिल है।