Earthquake : नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आज सुबह तड़के 5 बजे आया है, और कश्मीर के कटरा से 97 किमी पूर्व में दर्ज किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट करते हुए इस भूकंप से जुड़ी जानकारी साझा की है। ट्वीट में कहा गया है कि भारतीय समयानुसार 17-02-2023 को सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है।
अक्षांश: 33.10 देशांतर: 75.97, भूकंप की गहराई: 10 किमी, स्थान: जम्मू और कश्मीर का 97 किमी पूर्व कटरा में.’ भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर अभी तक नहीं आई है।
एक दिन पहले मेघालय में भी आया था भूकंप
एक दिन पहले (16 फरवरी) को मेघालय में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। पूर्वोत्तर राज्यों लगातार भूकंप दर्ज किए जाते रहे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप सुबह करीब नौ बजकर 26 मिनट पर आया था और इसका केंद्र पूर्वी खासी हिल्स में 46 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से किसी के तत्काल हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
तुर्की में आया था विनाशकारी भूकंप
वहीं, 7 फरवरी 2023 को तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से दोनों देशों में भारी तबाही हुई है। भूकंप में अब तक मरने वालों की संख्या 40 हजार से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, अभी भी हजारों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी (Earth) मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है। इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहा जाता है। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है। धरती की ऊपरी सतह 7 टेक्टोनिक प्लेटों से मिलकर बनी है। ये प्लेटें कभी स्थिर नहीं होती और लगातार हिलती रहती हैं। जब ये प्लेटें एक दूसरे की तरफ बढ़ती है तो इनमें टकराव होता है। इनके टकराने से बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है जिससे हलचल होती है।