ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Noida) की एक सोसाइटी में सांसद और विधायक (MP-MLA) का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। दरअसल सुविधाओं में कमी को लेकर Ajnara Homes नाम की सोसाइटी के निवासियों ने यह फैसला लिया है। लाखों का निवेश करके लोगों ने घर खरीदा लेकिन सोसाइटी के अंदर मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। सोसाइटी के लोगों ने फैसला लिया है कि वह बीजेपी विधायक और सांसद को अंदर नहीं आने देंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सोसाइटी में करीब 2500 परिवार रहते हैं। लेकिन इस सोसाइटी में अभी तक एक भी लाइट नहीं है। सोसाइटी के निवासियों (Society) का कहना है कि पिछले 5 साल से एक भी लाइट नहीं लगाई गई है, जिसके कारण अधिकतर हिस्सा अंधेरे में डूबा रहता है। लोगों ने सवाल पूछा कि यदि किसी के साथ कोई घटना हो जाए, तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?
सोसायटी के एक व्यक्ति ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि पूरी सोसाइटी में पार्किंग (No Parking in Society) के लिए कोई जगह नहीं है। लोग कहीं भी गाड़ी खड़ा कर देते हैं। किसी को इमरजेंसी में जाना पड़ता है, तो रास्ता भी नहीं मिलता है और कई बार रास्ते में ही मरीज जान भी दे देता है।
सोसाइट में रहने वाले दिनकर पांडे नाम के व्यक्ति ने समाचार चैनल न्यूज़ 18 से बात करते हुए कहा, “सोसायटी कें अंदर किड्स एरिया नहीं है। 2500 परिवार रहते हैं। हमने इन सब मांगों को सांसद विधायक के सामने रखा, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। अब लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में पूरी सोसाइटी ने मिलकर एमपी-एमएलए का प्रवेश वर्जित कर दिया है।”
वहीं राजकमल नाम के व्यक्ति ने बताया कि पार्किंग में पानी भरा हुआ है, घरों का बेस कमजोर है। हमने लाखों देकर और जीवन भर का कर्जा लेकर घर खरीदा, लेकिन हम चैन से नहीं रह पा रहे हैं। हमने सोसाइटी के सभी गेट पर बैनर लगाया है और सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की कि हम यहां पर एमपी एमएलए को नहीं आने देंगे।