fbpx
Monday, March 27, 2023

Samsung Galaxy A54 5G: लॉन्च से पहले सैमसंग की वेबसाइट पर दिखा नया 5G स्मार्टफोन, जानें क्या चला पता

Samsung Galaxy A54 5G Launch Soon: Samsung जल्द ही आने वाले कुछ दिनों में अपना नया Galaxy A54 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। नया सैमसंग गैलेक्सी ए54 5G कंपनी के मौजूदा गैलेक्सी ए53 5G का अपग्रेड वेरियंट होगा। बता दें कि हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA लिस्टिंग से गैलेक्सी ए54 5जी के सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया था। अब लॉन्च से पहले आखिरकार सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया गया है जिससे फोन के repairability score का पता चला है। सबसे पहले पॉप्युलर टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सबसे पहले इस लिस्टिंग को सार्वजनिक किया।

Samsung Galaxy A54 Listed on Samsung’s Official Website

वेबसाइट पर दिखी तस्वीर से खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-A546B होगा। इससे repairability score में 8.4 स्मार्टफोन स्कोर मिलने का भी पता चला है। गैलेक्सी ए54 5G स्मार्टफोन को सैमसंग के यूरोपीय सपोर्ट पेज पर लिस्ट किया गया था। इससे पहले पता चला था कि स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी वाले बेस वेरियंट की कीमत 590 यूरो (करीब 52,200 रुपये) होगी। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 610 यूरो (करीब 54,000 रुपये) है।गैलेक्सी ए54 5G स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं। फोन को ऑसम व्हाइट, ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम लाइम और ऑसम वॉयलट कलर में लाया जा सकता है। हैंडसेट को इससे पहले BIS लिस्टिंग पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि डिवाइस जल्द भारत में लॉन्च होगा।

इससे पहले भी कई लीक में पता चला था कि डिवाइस में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले होगी जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करेगी। GeekBench रिजल्ट के मुताबिक, फोन में एक्सीनॉस 1380 चिपसेट दिया जा सकता है।

डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में सैमसंग की OneUI 5.1 स्किन मिलने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 8 मेगापिक्सल टेलिफिटो सेंसर भी मिल सकता है। डिस्प्ले पर पंच-होल में 32 मेगापक्सल सेल्फी कैमरा दिया जागा। हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। सैमसंग के स्मार्टफोन में IP67 रेटिंग मिलेगी और इसमें वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और NFC कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Related Articles

नवीनतम