बालीवुड में बाक्स ऑफिस कलेक्शन पर आधारित फिल्मों की बात करें तो अब तक सलमान, शाहरुख और अक्षय की फिल्मों ने ही 400 से 800 करोड़ तक कमाए हैं। बाकी अभिनेताओं की फिल्में 300 से 400 करोड़ के आगे नहीं गई। ऐसा नहीं है कि बाकी फ्लाप फिल्में ही दे रहे हैं या बालीवुड में शाहरुख, सलमान के अलावा किसी ने हिट फिल्म दी ही नहीं है। लेकिन सच्चाई यह है कि सबसे ज्यादा कलेक्शन अब तक शाहरुख, सलमान की फिल्मों का ही रहा है। उसके बाद नंबर आता है अक्षय कुमार और अजय देवगन का। इनकी फिल्मों ने 200 से 300 करोड़ तक का बिजनेस किया है। ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या करोड़ों की लागत वाले इस फिल्म उद्योग का दारोमदार खान अभिनेताओं पर ही टिका है। क्या बाकी में इतना दमखम नहीं है कि वे शाहरुख और सलमान की फिल्मों को टक्कर देकर बालीवुड की डूबती नैय्या को पार लगा सकें।
कोरोना महामारी के बाद साल 2022 ने हिंदी फिल्म उद्योग की उम्मीदें तोड़ी हैं लेकिन अब साल 2023 में बालीवुड को अपनी डूबती नैय्या को बचाने के लिए कुछ तो चमत्कार दिखाना ही होगा। बालीवुड की डूबती नैय्या को बचाने का जिम्मा एक बार फिर से शाहरुख खान और सलमान खान के कंधों पर आता दिख रहा है। हाल ही में सिनेमाघरों में आई फिल्म पठान में इसका जिक्र भी हुआ है। काफी वक्त से दर्शकों को एक अच्छी फिल्म की तलाश थी। लगातार फ्लाप हो रही फिल्मों ने बालीवुड पर कई सवाल भी खड़े किए। एक वक्त को ऐसा लगा कि इंडस्ट्री के पास शायद अच्छी कहानियां खत्म हो गई हैं। पर दोस्त पिक्चर अभी बाकी है।
‘पठान’ के जरिए शाहरुख खान और सलमान ने बालीवुड को नई आस दी है। 57 साल की उम्र में शाहरुख और सलमान को एक्शन करते सभी चौंक गए है। सलमान ने फिल्म में भले ही कैमियो किया, लेकिन उनका किरदार दिल जीत लेने वाला रहा। दोनों की जुगलबंदी बता रही है कि ये जब भी साथ आएंगे पर्दे पर बड़ा धमाल होगा। ‘पठान’ के जरिए सलमान खान और शाहरुख खान ने उनके चाहने वालों को बड़ा संदेश भी दिया है। फिल्म के अंत में शाहरुख और सलमान दिल की बात साझा करते दिखे।
शाहरुख, सलमान से कहते हैं, मैं कभी-कभी सोचता हूं कि अब 30 साल हो गए, छोड़ देना चाहिए। सलमान ने जवाब देते हुए कहा, लेकिन हमारी जगह लेगा कौन? शाहरुख कहते हैं कि हमें ही करना पड़ेगा भाई, देश का सवाल है। बच्चों पर नहीं छोड़ सकते। पठान में सलमान और शाहरुख की बातचीत भले ही फिल्म के लिए हो, लेकिन इनकी यह बातचीत काफी सच्ची लगी। ऐसा लगा जैसे मानों दोनों अभिनेता दुनिया को संदेश दे रहे हैं। इसके साथ ये भी कह रहे हैं कि हम फिर वापस आएंगे, वो भी बड़े धमाके के साथ।
बालीवुड की कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर बाक्स आफिस पर फ्लाप साबित हुई हैं। करोड़ों की लागत वाली फिल्में जैसे रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार, सर्कस, वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर, कलंक, सुई धागा, कुली नंबर वन, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज सम्राट, रक्षाबंधन, रामसेतु, अजय देवगन की रनवे 34 , रणबीर कपूर की शमशेरा, जान अब्राहम की सत्यमेव जयते, एक विलेन रिटर्न आदि कई फिल्में फ्लाप रही हैं। अगर इन्हीं कलाकारों की हिट फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, रणवीर सिंह की सूर्यवंशी, अजय देवगन की दृश्यम 2 , तानाजी, वरुण धवन की भेड़िया, शाहिद कपूर की कबीर सिंह आदि कई फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है। लेकिन इन सभी हीरो की फिल्में 300 करोड़ से ज्यादा नहीं पहुंची। हालांकि, पिछले साल अक्षय कुमार की लगातार चार फिल्में फ्लाप हो गई हैं।
फिलहाल, बालीवुड के तमाम अभिनेताओं की कई फिल्म पाइपलाइन में हैं जिनको लेकर उन्हें काफी उम्मीद हैं। सलमान खान और शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन और अक्षय कुमार की कई फिल्में आने वाली हैं।
इन फिल्मों को लेकर कयासबाजी हो रही है ये बाक्स आफिस पर जमकर कमाई करने वाली हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने शुरुआत से ही धमाकेदार कमाई करना शुरू कर दिया और 240 करोड़ रुपए के करीब कमाई की। अजय देवगन की फिल्म ह्यदृश्यम 2ह्ण की आगे कई फिल्में रिलीज हुर्इं लेकिन बाक्स आफिस पर इसके आगे टिक नहीं पार्इं। फिल्म ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन की ये तीसरी फिल्म हैं जिसने 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले उनकी दो फिल्में ‘तान्हाजी: द अनसंग वारियर’ और ‘गोलमाल अगेन’ इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं। अब अजय देवगन अपनी फिल्म ‘भोला’ और फिल्म ‘रेड 2’ से बाक्स आफिस पर छा जाने के लिए तैयार हैं।