fbpx
Monday, March 27, 2023

MC Stan की फैन हुईं उर्फी जावेद, बोलीं- वो अब बड़ा आदमी बन गया, मैं उसे प्यार करती हूं…

बिग बॉस 16 के विनर बने P-Town बेबी एमसी स्टैन अब और भी मशहूर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस की तादाद देखकर हर कोई हैरान है। केवल आम जनता ही नहीं, बल्कि सितारे भी उनके फैन हो गए हैं। इनमें इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद का नाम भी शामिल है। जी हां! उर्फी जावेद ने खुद बताया कि वह स्टैन को बहुत पसंद करती हैं और वह हमेशा से चाहती थीं कि वह शो जीतें।

उर्फी पॉपुलैरिटी के मामले में खुद बड़ा नाम बन चुकी हैं, वह कहीं भी जाएं पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अतरंगी ड्रेस पहने मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई थीं, जहां पैपराजी ने उनसे एमसी स्टैन को लेकर सवाल किया। जिसपर उर्फी ने कहा,”अरे एमसी स्टैन तो मुझे बहुत पसंद है। आई लव हिम। जब भी मुझसे कोई पूछता था कौन जीतेगा? मेरा एक ही नाम होता था एमसी स्टैन। मुझे तो शेमड़ी पसंद है उसका। मुझे वो बहुत पसंद है।”

आपको बता दें कि बिग बॉस में ‘बस्ती का हस्ती’ एमसी स्टैन अक्सर ये शब्द इस्तेमाल करते थे। वह ज्यादातर अर्चना को शेमड़ी कहकर बुलाते थे। आगे जब उर्फी से पूछा गया कि क्या वह एमसी के साथ काम करना चाहती हैं। इसपर उन्होंने कहा,”वो एमसी स्टैन से बोलो, वो बड़ा आदमी बन गया है। दिल का अच्छा है, बोलना तुम उसको, मैं उसे प्यार करती हूं।”

इसके बाद पैपराजी ने उनसे पूछा कि क्या वह गाने में स्टैन के साथ काम करना चाहेंगी? इसपर एक्ट्रेस ने कहा,”पक्का, अगर हो जाएगा तो।” उर्फी ये कहकर वहां से चली गईं।

आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में हिस्सा लिया था, जिसके बाद वह और भी मशहूर हो गई। बिग बॉस में उनके कपड़ों को लेकर काफी बातें होती थीं। उर्फी ने कपड़ों के मामले में अपनी क्रिएटिविटी बिग बॉस के घर में भी दिखाई थी। लगभग हर घरवाला उनके अतरंगी कपड़ों पर बात किया करता था। हालांकि वह काफी पहले ही शो से बाहर हो गई थीं, लेकिन असल जिंदगी में वह शो के बाद और भी फेमस होती गईं।

Related Articles

नवीनतम