Nokia X30 5G Launched: नोकिया एक्स30 5जी स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग देश में 48,999 रुपये में शुरू हो गई है। जानें नए नोकिया फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Nokia X30 5G Launched in India: Nokia ने पिछले साल सितंबर में Nokia X30 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब नोकिया एक्स30 5जी को आखिरकार भारत में उपलब्ध करा दिया गया है। नए नोकिया फोन में 6.43 इंच 90 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे ईको-फ्रेंडली स्मार्टफोन है और इसे बनाने में 100 प्रतिशत रीसाइकल किए हुए ऐल्युमिनियम फ्रेम व 65 प्रतिशत रीसाइकल हुए प्लास्टिक बैक का इस्तेमाल किया गया है। आपको बताते हैं भारत में क्या है नए नोकिया फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Nokia X30 5G Price in India
नोकिया एक्स30 5G स्मार्टफोन देश में क्लाउडी ब्लू और आइस व्हाइट कलर में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 48,999 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। इसके अलावा फोन पर 5,799 रुपये के लॉन्च ऑफर भी हैं। स्मार्टफोन के साथ 33W का फास्ट चार्जर और Nokia Comfort ईयरबड्स मिलते हैं। फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन और Nokia.com पर 20 फरवरी से होगी।
Nokia X30 5G features, Specifications
नोकिया एक्स30 5जी को लेकर कंपनी का कहना है कि यह फोन ‘बेस्ट प्योरव्यू फोटोग्राफी’ के साथ आता है और इससे कम रोशनी में सबसे बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं। कंपनी ने फोन में 3 साल तक OS अपग्रेड और मंथली सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। इसके साथ ही फोन में दो दिन की बैटरी लाइफ मिलने का दावा है। फोन में मेटल फ्रेम, टफ डिस्प्ले और IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस पर 3 साल की वारंटी मिल रही है।
Nokia X30 5G specifications
फोटोग्राफी के लिए नोकिया एक्स30 5जी में 50 मेगापिक्सल PureView कैमरा दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मौजूद है। Night Mode 2.0 और Dark Vision के साथ कम रोशनी में ली गई तस्वीरें बेहतर आती हैं। सेल्फी के लिए फोन की डिस्प्ले पर पंच-होल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास फोन में मिलता है।V