मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी अपनी आगामी फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ (Gandhi Godse: Ek Yudh) को लेकर बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद इस पर विवाद छिड़ गया है। कुछ दिन पहले मुंबई के एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा हो गया था।
स्क्रीनिंग से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया में बैठे कुछ लोग ने अचानक फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया था। वह काले झंडे दिखाते हुए ‘गांधी जिदाबाद’ के नारे लगाने लग गए थे। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा की मांग की है।
राजकुमार संतोषी ने पुलिस से की सुरक्षा की मांग
संतोषी ने मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर सत्यनारायण से इस बारे में शिकायत की और पुलिस को चिट्ठी लिखी है। राजकुमार ने अपने पत्र में लिखा कि ‘ ‘गांधी गोडसे’ की रिलीज से पहले हमने 20 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। वहां ग्रुप में कुछ लोग पहुंचकर हंगामा करने लगे। जिसकी वजह से इस कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। इसके बाद मुझे धमकियां दी जाने लगीं कि मैं अपनी फिल्म की रिलीज और इसका प्रमोशन बंद कर दूं, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। इस घटना के बाद मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। अगर ऐसे लोगों को रिहा कर दिया गया और उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया तो मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को गंभीर नुकसान पहुंचाया जा सकता है।’
राजकुमार संतोषी ने आगे लिखा कि ‘मैं आपसे इस मामले में कानून के तहत सभी जरूरी कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। इसी के साथ आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाए।’
क्यों हो रहा है फिल्म का विरोध
‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में दीपक अंतानी महात्मा गांधी और चिन्मय मंडलेकर नाथू राम गोडसे के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म का विरोध करने वालों का कहना है कि फिल्म में महात्मा गांधी को नीचा दिखाया गया है जबकि उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है।