Infinix INBook Y1 Plus Launched: उम्मीद के मुताबिक, इनफिनिक्स इनबुक वाई1 प्लस लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए Infinix Inbook Y1 Plus में 15.6 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। यह लैपटॉप 8GB रैम के साथ आता है। भारत में इस लैपटॉप को 1.76 किलोग्राम वजन के साथ लॉन्च किया गया है। जानें नए इनफिनिक्स इनबुक वाई1 प्लस लैपटॉप की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Y1 Plus Price In India
इनफिनिक्स इनबुक वाई1 प्लस लैपटॉप ब्लू, ग्रे और सिल्वर कलर में आता है। इनबुक वाई1 प्लस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,990 रुपये है। वहीं 256GB स्टोरेज वेरियंट को 32,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। लैपटॉप को 24 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस लैपटॉप को 2000 रुपये बैंक डिस्काउंट के साथ 27,990 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
Infinix INBook Y1 Plus Specifications, Features
इनफिनिक्स इनबुक वाई1 प्लस में 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। लैपटॉप, ऐल्युमिनियम अलॉय फिनिश के साथ आता है और इसमें इंटेल का 10th Gen Core i3-1005G1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा नए लैपटॉप में 8GB रैम दी गई है। लैपटॉप में 256GB व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
नए इनफिनिक्स लैपटॉप में विंडोज 11 Home मिलता है। और इसमें 2 मेगापिक्सल फुलएचडी वेबकैम मौजूद है। INBook Y1 Plus में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक HDMI 1.4 पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
इस लैपटॉप में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, दो डिजिटल माइक्रोफोन, एक बैकलिट कीबोर्ड और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। नया लैपटॉप 50Wh बैटरी के साथ आता है जिसे 65W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि लैपटॉप से 10 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। वगहीं 60 मिनट में लैपटॉप 70 प्रतिशत चार्ज होने का दावा किया गया है।
बता दें कि इससे पहले जनवरी 2023 के आखिर में इनफिनिक्स ने Infinix Zero Book Ultra लैपटॉप को लॉन्च किया था। इनफिनिक्स ज़ीरो बुक अल्ट्रा में इंटेल कोर i9 प्रोसेसर, 32GB तक रैम, 1TB SSD और 70Whr बैटरी जैसे फीचर्स हैं। यह डिवाइस 15.6 इंच फुलएचडी रेजॉलूशन ऑफर करने वाली डिस्प्ले के साथ आता है। लैपटॉप की कीमत देश में 49,990 रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप-ऐंड ज़ीरो बुक अल्ट्रा को 84,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।