fbpx
Friday, March 31, 2023

नाग जैसे दिखने वाले जूते पहने युवक का वीडियो वायरल, लोग कर रहे हैं ऐसे-ऐसे कमेंट

सापों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कई लोगों को तो सांप के नाम से सिहरन होने लगती है लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ऐसा जूता पहना हुआ है, जो दिखने में एक दम सांप के आकार का लग रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो को हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीट पर शेयर किया है, जिसमें एक युवक नाग के फन के आकार का जूता पहने दिखाई दे रहा है। जूतों में आगे की तरफ नाग के फन जैसी डिजाइन बनी हुई है। यह देखने में हो एकदम नाग सांप के फन की तरह दिखाई दे रहा है। दोनों जूतों के आमने -सामने रखने पर ऐसा लगता है जैसे दो सांप फन निकालकर खड़े हैं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@rahulreporter4 यूजर ने लिखा कि ये तो नागराज जूते हैं। @AdnanSamiLive ने लिखा कि जूते खुश हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि नाग देव है छोड़ना या पकड़ना, रिस्क तो रहेगी ही। @rahultyagihacks यूजर ने लिखा कि ये जूते काटेंगे। एक यूजर ने लिखा कि नागदेवता का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’ वाले ट्रोल करेंगे अब। @Shashanksy5 यूजर ने लिखा कि इस जूते का नाम तो स्नेकीदास रख देना चाहिए।

एक यूजर ने लिखा कि आस्तीन का नहीं, जूतों का सांप है। @somukuku यूजर ने लिखा कि मैं तो बस ये जानने के लिए इच्छुक हूं कि कोई इसे पहनकर गाड़ी कैसे चलाएगा?@MathewCongress यूजर ने लिखा कि इस जूते को डिजाइन करने वाले व्यक्ति को ऑस्कर पुरस्कार दिया जाना चाहिए और जो व्यक्ति इसे पहनता है, उसे हिस्स्स्स्स्स पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए!

बता दें कि यह वीडियो भारत का नहीं है, बल्कि किसी अन्य देश का है। पहले यह वीडियो टिकटाॅक पर वायरल हुआ था। बाद में इस वीडियो को अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया जिसके बाद अब यह भारत में भी वायरल हो रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कब का है और कहां का है, लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Articles

नवीनतम