जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने हाल ही में पाकिस्तान में आयोजित एक कार्यक्रम हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंबई में 26/11 हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। जावेद अख्तर के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी जावेद अख्तर की ट्वीट करते हुए जमकर तारीफ की है और कहा है कि लेखक ने घर में घुसकर मारा है।
कंगना रनौत ने ट्वीट कर क्या लिखा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जावेद अख्तर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘जब मैं जावेद साब की पोइट्री सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में तभी तो खुदाई बोती है उनके साथ में…जय हिंद जावेद अख्तर साहब…घर में घुस के मारा..हाहाहा।’
वहीं फिल्ममेकर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने भी जावेद अख्तर की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘ज़िंदाबाद जावेद साहब! ज़िंदाबाद! पाकिस्तान जा कर पाकिस्तान के सामने ये सब आप ही कर सकते थे।’ केआरके (KRK) ने भी जावेद अख्तर की तारीफ में लिखा कि ‘जावेद अख्तर को सैल्यूट पाकिस्तान में पाकिस्तानी लोगों के सामने यह सब कहने के लिए’
जावेद अख्तर ने क्या कहा था
दरअसल जावेद अख्तर तीन दिवसीय फैज़ फेस्टिवल 2023 में भारत की तरफ से शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे। यहां उन्होंने मुशायरे में हिसासा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हमने तो भारत में नुसरत फतेह अली खान और मेंहदी हसन के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम किए हैं। लेकिन आपते मुल्क में कभी भी लता मंगेशकर का कोई प्रोग्राम नहीं किया गया।’
इसके बाद उन्होंने मुंबई में हमलों के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘हमने तो देखा कि हमारे देश पर कैसा हमला हुआ। वो आतंकवादी नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। जिन्होंने किया वह आपके देश में अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। हिंदुस्तानियों ने इस बारे में शिकायत की है। क्योंकि उन्हें इससे परेशानी है। एक- दूसरे को इल्जाम देने से परेशानी कम नहीं होगी।’