fbpx
Friday, March 31, 2023

Lava Yuva 2 Pro launched: 7,999 रुपये में 5000mAh बैटरी और खूबसूरत लुक वाला स्मार्टफोन, जानें दाम व फीचर्स

Lava Yuva 2 Pro launched in India: घरेलू कंपनी लावा ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर अपना नया ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) Lava Yuva 2 Pro लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट लावा युवा 2 प्रो एक एंट्री-लेवल फोन है और हाल ही में फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर देखा गया था। लेकिन अब Lava ने पिछले साल आए Lava Yuva Pro के अपग्रेड वेरियंट युवा 2 प्रो की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है। नए बजट फोन में 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं नए एंट्री-लेवल Yuva 2 Pro स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Lava Yuva 2 Pro Price in India

लावा युवा 2 प्रो के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। लावा ने हाल ही में Edtech प्लैटफॉर्म Doubtnut के साथ साझेदारी का ऐलान किया था और इस फोन में क्लास 9th से 12th तक के छात्रों के लिए Doubtnut के कोर्स मटीरियल फ्री सब्क्रिप्शन के साथ प्री-लोडेड आता है। आमतौर पर इस कोर्स की 1 साल के लिए कीमत 12,000 रुपये है।

Lava Yuva 2 Pro Specifications, Features

लावा युवा 2 प्रो में 6.5 इंच एचडी+ नॉच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Lava Yuva 2 Pro में मीडियाटेक हीलियो G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ऐंड्रॉयड 12 ओएस मिलता है। स्मार्टफोन में 4G VoLTE, जीपीएस, जीपीआरएस, 3G, वाई-फाई, टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.1 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लावा युवा 2 प्रो में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ दो VGA कैमरे दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरे से 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा फोन में ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, AI, प्रो, पैनोरमा, स्लो मोशन, फिल्टर, GIF, टाइमलैप्स जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.5x76x9.0mm और वजन 204 ग्राम है। इसके अलावा लावा के इस फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक और बैटरी सेवर मोड भी मिलते हैं।

लावा युवा 2 प्रो को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ बॉक्स में 10W चार्जर बॉक्स में मिलता है। कंपनी का कहना है कि फोन से सिंगल चार्ज में 35 घंटे का टॉक टाइम, 581 घंटे तक स्टैंड बाय टाइम और 507 मिनट तक का यूट्यूब प्लेबैक टाइम मिलेगा।

Related Articles

नवीनतम