Hera Pheri Rinku: फिल्म ‘हेरा फेरी’ बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म कॉमेडी फिल्म बन चुकी है। फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं और तीसरे पार्ट की शूटिंग चल रही है। फैंस एक बार फिर से राजू, श्याम और बाबू भैया को साथ देखना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में देवी प्रसाद की पोती का रोल निभाने वाली बच्ची अब काफी बड़ी हो गई है। ये वही बच्ची है जिसका किडनैप हो जाता है और किडनैपर 40 लाख की डिमांड करते हैं।
हेरा फेरी में देवी प्रसाद की पोती का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम एलेक्सिया एनरा है। 23 साल पहले ये फिल्म आई थी तब वो बच्ची थीं आज वो काफी ग्लैमरस हो चुकी हैं। फिल्म में देवीप्रसाद का रोल कुलभूषण खरबंदा ने निभाया था। एलेक्सिया एनरा बाद में एक दो फिल्मों में नजर आईं और बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी।
‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार की वापसी
हेरा फेरी का तीसरा पार्ट पहले कार्तिक आर्यन को ऑफर किया गया था, मगर बाद में अक्षय कुमार की फिल्म में वापसी हो गई और अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ प्रोमो की शूटिंग भी कर ली है। फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार राजू के स्टाइल में नजर आएंगे। वहीं सुनील शेट्टी एक बार फिर श्याम के रोल में दिखेंगे। बाबू भैया के रोल में फिर से परेश रावल जादू बिखेरेंगे। जैसे ही लीक फोटो सामने आई फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा। क्योंकि इस फिल्म से फैंस की बहुत सी यादें जुड़ी हैं और मीम्स आज तक वायरल होते रहते हैं।