fbpx
Friday, March 31, 2023

एसएस राजमौली को इस बॉलीवुड एक्टर ने बताया चालाक, बोले-रिलीज से पहले RRR को कहा था पैन इंडिया फिल्म, लेकिन ऑस्कर के लिए…

साल 2022 की सबसे मशहूर और ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म RRR के डायरेक्टर एसएस राजमौली को लेकर एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान ने ट्वीट किया है। उन्होंने राजमौली को चालाक बताया है। केआरके का कहना है कि ऑस्कर के लिए उन्होंने अपनी इस फिल्म को तेलुगू फिल्म बताया है, जब्कि पहले इसे पैन इंडिया फिल्म कहा था।

केआरके ने ट्विटर पर एसएस राजमौली पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”डायरेक्टर एसएस राजमौली बहुत चालाक इंसान हैं। उन्होंने RRR की रिलीज से पहले कहा था-ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जनता कृप्या हमें सपोर्ट करें। अब रिलीज के बाद और ऑस्कर के लिए उन्होंने कहा-ये एक तेलुगू फिल्म है।” केआरके के ट्वीट पर तमाम लोग कमेंट्स के जरिए उन्हें सच्चाई बता रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया
राकेश नाम के यूजर ने लिखा,”उनका कहना है कि यह तेलुगू सिनेमा है, क्योंकि दूसरे देश भारतीय फिल्म को सिर्फ बॉलीवुड मानते हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा।” एसएसआर ने लिखा,”उन्होंने कहा कि जब लोग आरआरआर को बॉलीवुड फिल्म कहते हैं तो भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड में अंतर होता है।”

राजमौली ने कही थी ये बात

आपको बता दें कि 80 वें गोल्डन ग्लोब्स में भारी जीत और ऑस्कर की जोरदार चर्चा के बीच फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने एक बड़ा बयान दिया था। उनका कहना था कि RRR बॉलीवुड फिल्म नहीं है, ये एक साउथ इंडियन फिल्म है। राजमौली ने कहा था,”आरआरआर एक बॉलीवुड फिल्म नहीं है, यह भारत के साउथ की एक तेलुगु फिल्म है जहां से मैं आता हूं लेकिन मैं फिल्म को रोकने और आपको संगीत और डांस का एक टुकड़ा देने के बजाय कहानी को आगे बढ़ाने के लिए गाने करता हूं।”

गौरतलब है कि RRR दुनियाभर में अपना परचम लहरा चुकी है। इस फिल्म का गाना ‘नाटू-नाटू’ को हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए खिताब मिला है। इसके अलावा 28वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड (Critics Choice Awards 2023) में फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड मिला। फिल्म का Natu-Natu गाना ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुआ है।

Related Articles

नवीनतम